Home उत्तराखंड तो इस दिन खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट, क्या इस बार...

तो इस दिन खुलेंगे विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट, क्या इस बार आयेंगे प्रधानमंत्री मोदी?

आज यानी 4 मार्च को पूरे देश भर में महाशिवरात्री का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। और महाशिवरात्री के मौके पर रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में भी इस बार इस आयोजन के लिए विशेष रूप से तैयारियाँ की जाती हैं, पूरे शीतकाल में लगभग 6 माह तक भगवान केदारनाथ की डोली इसी ओंकारेश्वर मंदिर में रखी जाती है और उसके बाद जब भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान होता है तो लगभग 3 दिन पूर्व इस मंदिर से भगवान केदारनाथ की डोली केदारनाथ के लिए प्रस्थान करती है, केदारनाथ की डोली के साथ साथ ही यहाँ शीतकाल में पंच केदारों में से एक द्वितीय केदार भगवान मध्यमहेश्वर के डोली भी इसी ओंकारेश्वर मंदिर में होती है।

महाशिवरात्री के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विशेष तैयारियां की जाती हैं, क्यूंकि इस दिन बद्री केदार मंदिर के वेदपाठी और आचार्य केदारनाथ भगवान के पट खुलने की तिथि का ऐलान करते हैं और आज यानी 4 मार्च को वही शुभ मुहर्त है, आज उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने पहुंचे थे और दर्शन के साथ साथ वो केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि भी जानना चाहते थे जिसके बाद वेदपाठी और आचार्य केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि का ऐलान किया और इस साल केदारनाथ मंदिर के खुलने की तिथि 9 मई 2019 को प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर खोले जाएंगे, वहीँ दूसरी और भगवान बद्रीनाथ के कपाट आम भक्तों के लिए 10 मई को खोले जायेंगे।

इस बार केदारनाथ कपाट खुलने के मौके पर उम्मीद की जा रही है की भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी आ सकते हैं। प्रशासन भी इस पूरी मशक्कत में लगा हुआ है और नयी केदारपुरी के निर्माण में रात दिन जुटा हुआ है और इस बार तो समय पर पूरी तैयारियां करना भी एक बहुत मुश्किल कार्य होने वाला है। इस बार पूरे उत्तराखंड में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली है और केदारनाथ में 8 से 10 फुट तक बर्फ जमी हुई है। अब क्यूंकि नयी केदारपुरी का निर्माण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खासे सक्रिय हो रखे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here