Home उत्तराखंड देहरादून में देखने को मिलेगा, चहल, मोहित शर्मा और इरफ़ान पठान का...

देहरादून में देखने को मिलेगा, चहल, मोहित शर्मा और इरफ़ान पठान का जलवा

उत्तराखंड के खेलप्रेमियों के लिए दो बड़ी खुशखबरी यहाँ मिल रही हैं। पहली खुशखबरी तो ये है कि जल्द ही उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी समेत कई टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने वाली है। दूसरी खुशखबरी ये है कि रणजी, सीके नायडू, विजय मर्चेंट ट्रॉफी समेत कई अन्य टूर्नामेंट देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड में ही प्रदेश के खेलप्रेमियों को देखने को मिलेंगे। वहीँ इन खेलों को लेकर जो सबसे बड़ी खुशखबरी है वो ये कि यहाँ टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आयेंगे।

बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के नये सीजन का नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके अनुसार उत्तराखंड की टीम रणजी ट्रॉफी और दूसरे टूर्नामेंट्स में हरियाणा, विदर्भ और जम्मू-कश्मीर की टीमों से भिडंत होने वाली है। बीसीसीआई के घरेलू सत्र के रणजी, विजय हजारे ट्रॉफी समेत अन्य टूर्नामेंट के करीब 60 मुकाबले उत्तराखंड में खेले जाएंगे। रणजी में उत्तराखंड का मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ होगा। इसमें इरफान पठान जम्मू-कश्मीर की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं हरियाणा की रणजी टीम से भारतीय टीम के प्रमुख फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा खेलते नजर आयेंगे।

ऐसे में उनके देहरादून आने की पूरी संभावनाएं हैं। यह मैच देहरादून के रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे। उत्तराखंड में विजय हजारे ट्रॉफी के 36 लीग व सात नॉकआउट मैच होंगे। इसके अलावा रणजी, कर्नल सीके नायडू, विजय मर्चेंट, सीके नायडू ट्रॉफी के करीब 15 मैच उत्तराखंड को मिले हैं। उत्तराखंड की टीम 9 दिसंबर से 7 फरवरी के बीच रणजी मैच खेलेगी। 14 दिसंबर से 9 फरवरी तक दून में सीके नायडू ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे। जिसमें उत्तराखंड की टीम केरल, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और गोवा की टीम से भिड़ेगी। 29 नवंबर से कूच बिहार ट्रॉफी के मैच शुरू होंगे, जो कि 30 दिसंबर तक चलेंगे। 11 अक्टूबर से 2 नवंबर तक उत्तराखंड की टीम विजय मर्चेंट ट्रॉफी के मैच खेलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here