Home उत्तराखंड अगस्त्यमुनि की बिटिया श्रेया पंवार बनी ICAR में वैज्ञानिक, हासिल किया पहला...

अगस्त्यमुनि की बिटिया श्रेया पंवार बनी ICAR में वैज्ञानिक, हासिल किया पहला स्थान

अगस्त्यमुनि क्षेत्र की बिटिया श्रेया पंवार ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक का पद हासिल किया है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। श्रेया की इस सफलता से पूरा अगस्त्यमुनि क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है और न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।

श्रेया की प्रारम्भिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में हुई। हाईस्कूल उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से किया जबकि इण्टरमीडिएट दून इन्टरनेशनल स्कूल देहरादून से प्राप्त की। गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि विवि से स्नातक करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान परिषद् करनाल, हरियाणा गई तथा परास्नातक करने के बाद वर्तमान में वह हरियाणा राज्य कृषि विवि हिसार में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत अपना शोध कार्य कर रही हैं। शोध कार्य के दौरान ही उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर कृषि वैज्ञानिक का पद हासिल किया है। श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनको प्रारम्भिक स्तर से ही अच्छे शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त रहा है और शिक्षकों का ही मार्गदर्शन रहा कि उन्हें यह सफलता हासिल हुई। श्रेया के माता पिता दोनों ही शिक्षक हैं। माता जूनियर हाईस्कूल जहंगी, अगस्त्यमुनि में शिक्षिका हैं तो पिता वर्तमान में राजकीय पीजी कालेज मालदेवता रायपुर, देहरादून में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं तथा पूर्व में वे कई वर्षों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रोफेसर रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here