Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बीच सड़क में पलटी बस, 23 यात्री थे सवार… दर्दनाक मौत

उत्तराखंड: बीच सड़क में पलटी बस, 23 यात्री थे सवार… दर्दनाक मौत

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आती रहती है। सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां खैरना के पास चमड़िया में हुई एक बस दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक 13 वर्षीय बालिका सहित 4 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से उनमें से 4 लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आगे पढ़ें:

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक केमू की एक बस वाहन संख्या यूके04 पीए 0520, हल्द्वानी से अल्मोड़ा जनपद के शीतलाखेत को जा रही थी। बताया गया है कि बस में 23 यात्री सवार थे। जैसे ही बस खैरना के पास चमड़िया में पहुंची तो एकाएक सामने से आ रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार संख्या यूके04टीबी-3053 से टकरा गई। जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे से जहां मौके पर चीख पुकार मच गई वहीं सड़क के दोनों ओर लंबा जाम भी लग गया। हादसे में छड़ैल हल्द्वानी निवासी मुन्नी देवी पत्नी भुवन चंद्र बेलवाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हल्द्वानी निवासी 13 वर्षीय बालिका आकांक्षा सहित 4 गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जबकि बस में सवार 7 अन्य लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का कारण कार चालक को अचानक झपकी आना बताया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here