Home उत्तराखंड सांसद अनिल बलूनी की एक और शानदार योजना, पहाड़ों में अब इन...

सांसद अनिल बलूनी की एक और शानदार योजना, पहाड़ों में अब इन जगह भी होगा आम जनता का इलाज

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी जबसे संसद में पहुंचे हैं वो लगातार ऐसे कार्य करते जा रहे हैं जो पहाड़ के लोगों के लिए एक नजीर बनते जा रहे हैं अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने गढ़वाल और कुमाओं को जोड़ने वाले नैनी-दून एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने में सबसे अहम भूमिका निभायी थी। इसके बाद अब उन्होंने एक और शानदार काम पहाड़ की जनता के लिए कर दिया है जिसे जानकार आप भी इस युवा सांसद पर गर्व करेंगे और वो शानदार काम है कि अब उत्तराखंड में स्थित सैन्य अस्पतालों में पहाड़ के आम लोगों को भी इलाज मिल सकेगा।

सांसद अनिल बलूनी ने अपनी ये मांग भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के पास रखी थी और काफी समय से ये बात वो लगातार रक्षा मंत्री के सम्मुख रख रहे थे और इसके पीछे उनका तर्क था कि उत्तराखंड में लोगों को स्वास्थ्य के लिए तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अब उनकी इसी मेहनत का नतीजा है कि रक्षा मंत्री ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही सेना के चिकित्सक भी प्राथमिक उपचार के लिए इस योजना में मदद करेंगे, इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री से मंजूरी मिलने के बाद आज यानी रविवार को बलूनी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलने वाले हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने का मकसद ये है कि उत्तरखंड में केन्द्रीय सैन्य बलों के द्वारा जो भी चिकित्सक तैनात हैं उनकी सुविधा भी पहाड़ की आम जनता को मिल सके और वो वहां आसानी से अपनी बीमारी का इलाज कर सकें। सांसद अनिल बलूनी ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड में सेना और केन्द्रीय बलों के कई सारे हॉस्पिटल स्थित हैं इसके अलावा जिला स्तर पर भी कई सारे क्लिनिक हैं अगर ये सभी आम जनता के लिए उपलब्ध हो जायें तो लोगों को हर इलाज के लिए देहरादून जैसे शहरों का मुहं नहीं ताकना पड़ेगा और इसके अलावा ये पलायन रोकने में भी बड़ी मदद कर सकता है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here