Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस में आठ सौ पदों पर होगा प्रमोशन, युवाओं को भी...

उत्तराखंड पुलिस में आठ सौ पदों पर होगा प्रमोशन, युवाओं को भी मिलेगा भर्ती होने का मौका

उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनने का सपना देखने वाले और वो सिपाही जो पहले से ही उत्तराखंड पुलिस में शामिल हैं दोनों के लिए एक सुनहरी खबर है। क्यूंकि पुलिस महकमे में सिपाहियों के हवलदार पदों पर बंपर प्रमोशन की राह खुल गई है। प्रशासन के आदेश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। करीब आठ सौ पदों पर सिपाही हवलदार बनेंगे। इसके लिए जहाँ 50 फीसद वरिष्ठता को तवज्जो दी जायेगी वहीँ शेष 50 फीसद परीक्षा से प्रमोशन होंगे।

कार्मिक विभाग ने जिलेवार हवलदार के रिक्त पदों की सूचनाएं मांगनी भी शुरू कर दी हैं। इसमें सिविल पुलिस के अलावा इंटेलीजेंस, आर्म्ड पुलिस, पीएसी और फायर सर्विस के सिपाहियों को भी प्रमोशन दिया जाएगा। सिविल पुलिस में महिला सिपाही 200 सर प्लस चल रहे हैं। बहुत लंबे इंतजार के बाद पुलिस सिपाहियों की प्रमोशन की मुराद पूरी होने जा रही है। शासन से अनुमति मिलने के बाद पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने फाइल पर हस्ताक्षर करने के साथ प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दे दिए हैं।

सिपाहियों के हवलदार पद पर प्रमोशन के बाद पुलिस में जो पद सिपाहियों के लिए रिक्त हो जायेंगे उन पर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को मौका मिलेगा। आपको बता दें यहां करीब एक हजार पदों पर भर्ती होनी है। प्रमोशन प्रक्रिया के बीच पुलिस मुख्यालय शासन की अनुमति लेगा। इसके बाद इसी साल रिक्त पदों पर नई भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिल जाएंगे।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here