Home देश जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर कर मेजर केतन शर्मा शहीद, घर...

जम्मू-कश्मीर में दो आतंकियों को ढेर कर मेजर केतन शर्मा शहीद, घर में मचा कोहराम

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच पिछले दो दिनों से भीषण मुठभेड़ चल रही है। आज मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने यहां 2 से 3 आतंकियों को घेरा हुआ है। पिछले 24 घंटे के अंदर अनंतनाग में ये दूसरी मुठभेड़ है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। अहतियात के टूर पर इलाके में इनटरनेट सेवा को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है। आतंकी एक बार फिर घाटी को दहलाने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की तरफ में मिले इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हमले की आशंका को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

दक्षिण कश्मीर के बडूरा (अनंतनाग) में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे तक मुठभेड़ थी जिसमें दो आतंकियों को ढेर भी कर लिया गया है लेकिन इसी बीच आतंकियों और सेना के बीच चली जबरदस्त मुठभेड़ में में मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा (29) पुत्र रविंद्र शर्मा शहीद हो गए। वह कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी सेक्टर चार के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवारीजन और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।

माता-पिता और घरवालों ने तो जैसे अपनी सुध ही खो दी है। मां ऊषा शर्मा की हालत बिगड़ गई तो चिकित्सक को बुलाया गया। हालांकि घंटों तक उनसे केतन के शहीद होने की बात छिपाते हुए सिर्फ घायल होने की बात ही बताई गई। आसपास की महिलाओं ने उन्हें किसी तरह संभाला। लेफ्टिनेंट कर्नल गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में सेना के अफसर भी मेजर के घर पहुंच गए। शोकाकुल परिवारीजन को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के लोगों का तांता लग गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद मेरठ निवासी मेजर केतन शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और 25 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here