Home अजब - गजब अजब-गजब: यहाँ एक मोमो के लिए दो पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर,...

अजब-गजब: यहाँ एक मोमो के लिए दो पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर, चार थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गयी

आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके में रविवार रात करीब आठ बजे एक मोमो के विवाद में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। करीब आधे घंटे चले पथराव में कई चोटिल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजईपुरा चौराहे के पास करन नामक युवक मोमो की दुकान लगाता है। खजुरिया का रहने वाला टोटो चालक अरुण राजभर मोमो खरीदने पहुंचा। मोमो लेने के दौरान एक टुकड़ा जमीन पर गिर गया। इसी मामूली सी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने टोटो चालक अरुण राजभर की पिटाई कर दी।

कुछ देर बाद घायल चालक कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा। वहीं, दूसरे पक्ष के लोग भी सामने आ गए। देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी। बाजार निकले लोग इधर-उधर गलियों और घरों में पनाह मांगने लगे। महिलाएं भागने के साथ जोर-जोर चिल्लाने लगीं।

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने बताया कि रात 9:40 बजे तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। यह जरूर बताया कि बवाल में मोमो बेच रहे करन, मौके पर मौजूद एक युवक अरविंद और राहगीर अभिषेक को चोट आई है। तीनों के स्वजन उनका इलाज करा रहे है।

घायलों का मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। वहीं, पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि मोमो बेचने वाले समेत तीन लोगों को मामूली चोट आई है। हालात काबू में करने के लिए जैतपुरा, सारनाथ, कोतवाली और आदमपुर थानों की फोर्स बुलाई गई

अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था चिनप्पा शिवसिम्पि और डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम भारी फोर्स के साथ पहुंचे तो उपद्रवी भाग निकले। घटनास्थल पर एहतियातन पीएसी तैनात कर दी गई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here