Home उत्तराखंड देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाडा: घपले के वक्त रहे प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई...

देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाडा: घपले के वक्त रहे प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश

देहरादून रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में कार्रवाई की आंच अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों तक भी पहुंचने वाली है। एसआईटी ने एसएसपी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र लिखकर प्रभारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है। गड़बड़ी के वक्त रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। गौरतलब है कि रजिस्ट्री फर्जीवाड़े में प्रशासन ने जांच कराई थी। जांच में पता चला था कि जालसाजों ने रजिस्ट्रार कार्यालय में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है।

इस मामले में 15 जुलाई को एआईजी स्टांप की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। उस वक्त वर्ष 2000 से अब तक रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात रहे 31 अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की भी सूची सौंपी गई थी। इनमें से कुछ की मौत भी हो चुकी है। पुलिस की एसआईटी ने जब मुकदमे की जांच शुरू की तो एक के बाद एक 17 गिरफ्तारियां हुईं। अब तक कुल नौ मुकदमे भी विभिन्न प्रकरणों में दर्ज हो चुके हैं।

एसआइटी की जांच में सब रजिस्ट्रार कार्यालय में तैनात रहे अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही भी सामने आई है। ऐसे में एसआइटी प्रभारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी को इन अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश 
की है। बताया जा रहा है कि अधिकतर फर्जीवाड़ा वर्ष 2016 से 2021 के बीच किया गया है। ऐसे में इस बीच तैनात रहे कार्मिकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here