Home उत्तराखंड आदि कैलाश यात्रा से लौट रही जीप गहरी खाई में गिरी, 6...

आदि कैलाश यात्रा से लौट रही जीप गहरी खाई में गिरी, 6 यात्री थे सवार, बचने की उम्मीद कम

पिथौरागढ़ के धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप आदि कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप में चालक सहित छह यात्री सवार थे। जहां पर हादसा हुआ वह जगह खतरनाक चट्टानी बताई जा रही है। ऐसे में यात्रियों की बचने की कम उम्मीद जताई जा रही है। इनमें चार बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही जीप मंगलवार को गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे।

यह घटना मंगलवार के अपराह्न की है। एक सवारी जीप आदि कैलास से धारचूला और दूसरी धारचूला से उच्च हिमालय की ओर जा रही थी। धारचूला से करीब 30 किमी आगे तंपा मंदिर के निकट मोड़ पर दोनों वाहन आमने-सामने आ गए। दुर्घटनाग्रस्त जीप का चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन चट्टानों वाली खाई से होते हुए काली नदी किनारे तक पहुंच गया। इस स्थान पर मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलते। ऐसे में दूसरे जीप चालक ने नेटवर्क वाली लोकेशन पर पहुंचकर पांगला थाना और धारचूला कोतवाली को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पहले पांगला पुलिस फिर धारचूला से कोतवाल केएस रावत पुलिस दल और रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके को रवाना हुए। जिला प्रशासन के निर्देश पर एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंची। तब से खाई में उतर कर रेस्क्यू करने का प्रयास जारी है। सड़क से नजर आ रही जीप पिचककर डिब्बा बनी नजर आ रही है। उसके आसपास लाल-पीले रंग के कपड़े नजर आ रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here