Home उत्तराखंड VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर इस तरह ढहा तीन मंजिला होटल, इस वजह...

VIDEO: बदरीनाथ हाईवे पर इस तरह ढहा तीन मंजिला होटल, इस वजह से नहीं गई किसी की जान

उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में शनिवार को एक होटल ढह गया। गौरतलब है कि यहां चमोली जिले में लगातार बरसात हो रही है। इसके चलते पहाड़ कमजोर हो रहे हैं और कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। आज जो होटल ढहा है, वह बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित था। नीचे की तरफ भूस्खलन होने के चलते इस तीन मंजिला होटल होटल का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। असल में खतरे का अनुमान लगाते हुए इस होटल को पहले ही खाली करा लिया गया था।

उत्तराखंड में शोक की लहर, पहाड़ का लाल असम में शहीद…परिवार में मचा कोहराम

चमोली जिले में लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार रात भी यहां लगातार बारिश हुई थी। इन बारिशों के चलते यहां पर पहाड़ कमजोर हो गए हैं। झड़कुला के करीब स्थित इस होटल का एक हिस्सा भी खतरे की जद में था। हालात का अंदाजा लगाते हुए स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम चौंकन्नी हो गई थी। इसके बाद होटल को खाली कराते हुए यहां पर अलर्ट डिक्लेयर कर दिया गया था। यही वजह रही कि बिल्डिंग ढहने के बावजूद यहां पर किसी तरह का जानमाल नुकसान नहीं हुआ।

देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- दुष्कर्म करता था संचालक

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here