Home उत्तराखंड केदारनाथ यात्रा ने रचा इतिहास, इस बार श्रालुओं की संख्या पहली बार...

केदारनाथ यात्रा ने रचा इतिहास, इस बार श्रालुओं की संख्या पहली बार हुई इतनी लाख

केदारनाथ धाम में देश दुनियां के लोगों की श्रधा सदियों से रही है, इसीलिए हर साल लाखों की संख्या में यहाँ यात्रा सीजन में भक्त भोले बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं, ये संख्या हर साल बढ़ती ही जा रही थी पर साल 2013 में आयी भयंकर आपदा के कारण पूरा केदारनाथ धाम पूरी तरह से तहस नहस हो गया था और यहाँ आयी आपदा में हजारों श्रधालुओं की मौत भी हो गयी थी। साल 2013 की आपदा के अगले २ सालों तक यहाँ इस कारण भक्तों की संख्या में खासी गिरावट भी देखने को मिली थी पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने युध्स्तर पर नयी केदारपुरी को बसाने का निर्माण कार्य साल 2013 से ही शुरू कर दिया था। यही कारण है कि बीते 5 सालों में यहाँ विकास के अनगिनत काम हो चुके हैं।

नयी केदारपुरी का निर्माण और भक्तों की अगाध श्रधा ही कारण था कि साल 2016 से फिर से केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी और इस साल यानी 2018 में तो केदारनाथ में भक्तों की संख्या ने इतिहास बना दिया है क्यूंकि ये पहला अवसर है जब केदारनाथ में भक्तों की संख्या 7 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। इस साल कपाट खुलने के दिन से ही यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला रहा था और इस बात का गवाह था पहला दिन जब यहाँ भक्तों की संख्या 25 हजार से अधिक हो चुकी थी और तभी से उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस बार केदारनाथ धाम में भक्तों की संख्या नया इतिहास बनाएगी।

इसके बाद शुरूआती दो माह यानी में श्रधालुओं का आंकड़ा 5 लाख के पहुंचा गया था इसके बाद जून ख़त्म होते होते यानी 30 जून तक धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 6 लाख पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद जुलाई से 20 सितंबर तक पूरे उत्तराखंड में जबरदस्त बरसात के कारण यात्रा की रफ्तार थम  सी गयी और इस दौरान मुश्किल से 40 हजार यात्री ही केदारनाथ धाम पहुंच पाए थे। लेकिन अब एक बार फिर 20 सितम्बर के बाद यहाँ आने वाले भक्तों की संख्या ने रफ़्तार पकड़ना शुरू कर दिया था और यही कारण है कि 12 अक्टूबर तक यह संख्या 7 लाख को पार कर चुकी है। अब तक 7,00384 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं इस पर पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने केदारनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बातचीत की।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here