Home उत्तराखंड उत्तराखंड में क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली पर हाईकोर्ट की फटकार, कहा सरकार...

उत्तराखंड में क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली पर हाईकोर्ट की फटकार, कहा सरकार प्रधानों को दे बजट

उत्तराखंड में कोरोना महामारी ने रिवर्स पलायन करा दिया है। उत्तराखंड से बाहर गए लोग वापस अपने घरों को लौट आए हैं। सरकार के द्वारा ऐसे लोगों को क्वारंटीन किया गया है, लेकिन क्वारंटीन सेंटरों में हो रही मौतें सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर रही हैं। हद तो तब हो गई जब नैनीताल की एक छोटी सी मासूम को क्वारंटीन सेंटर में सांप ने काट लिया और उसकी मौत हो गई।

पढिये: चमोली की युवती से हरिद्वार में दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी

क्वारंटीन सेंटरों की बदहाली का मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा तब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि, वह चार मई 2020 के शासनादेश के अनुपालन में जिलाधिकारियों के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों को क्वारंटीन सेंटरों की व्यवस्था सुधारने के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराएं और व्यवस्था दुरस्त करने पर कोर्ट को रिपोर्ट पेश करने के निर्देश भी दिए हैं। इस सारे मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया एवं न्यायमूर्ति रविंद्र मैठाणी की खंडपीठ के समक्ष हुई।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: एक ट्वीट से घर पहुंचा एक साल से लापता मानसिक दिव्यांग मनोज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here