Home उत्तराखंड कोरोना का कोहराम: देहरादून में 8 दिन में बने 8 कंटेनमेंट जोन,...

कोरोना का कोहराम: देहरादून में 8 दिन में बने 8 कंटेनमेंट जोन, इन जगहों पर जाने से बचें

लॉकडाउन 4.0 में कोरोना संक्रमण अब देवभूमि उत्तराखंड में विकराल रूप लेता चला जा रहा है। यही कारण है कि अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 500 के पार पहुँच चुकी है और अब कुल 508 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जबकि अब तक प्रदेश में 5 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। राहत एक मात्र बात ये है कि इस बीच 81 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं जबकि 421 सक्रिय केस हैं। तीन अन्य मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। मैदान से लेकर पहाड़ तक संक्रमितों की संख्या बढ़ने से सिस्टम की बेचैनी भी हर दिन बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: अभी अभी रुद्रप्रयाग में 2 नए संक्रमण के मामले, जिले के कुल मरीजों की संख्या हुई 6

कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर अबतक देहरादून और नैनीताल जिले में देखने को मिल रहा है।  सबसे बड़ी चिंता ये है कि 20 मई को देहरादून कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया था लेकिन मात्र 8 दिन के भीतर ही आठ नए कंटेनमेंट जोन अस्तित्व में आ गए हैं। अकेले बीते दिन ही सर्वाधिक चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इनमें तीन देहरादून नगर निगम और एक ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में शामिल है।  देहरादून में रेसकोर्स तिराहे के पास, डांडीपुर मोहल्ले के एक भाग, संतोवाली घाटी की एक गली व ऋषिकेश में सिंचाई विभाग के परियोजना खंड स्थित डी ब्लॉक को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला… सुबह 7 से शाम 7 तक खुलेगा अब मार्केट

यहां के लोगों को जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन मोबाइल वैन के जरिये कराएगा। इन वैन से खरीदारी के लिए भी परिवार के एक सदस्य को घर के पास आने की अनुमति दी गयी है। इन जोन में यदि कोई सरकारी कार्यालय, बैंक, एटीएम आदि हैं तो उन्हें भी बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। देहरादून जिले में 20 मई के बाद बने जोन गुरुरोड, सेवला कलां क्षेत्र, एमडीडीए कॉलोनी का ईडब्लूएस ब्लॉक ऋषिकेश में बैराज कॉलोनी शामिल हैं। बीते दिन देहरादून में 17 संक्रमण के मामले सामने आये हैं।  किसी भी तरह की इमरजेंसी पर कॉलोनी के लोग पुलिस के टोल फ्री नंबर 112 पर संपर्क कर मदद ले सकते हैं। वहीं आदेशों का पालन न करने अनावश्यक घर से बाहर घूमने वालों को उन्होंने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: क्वारंटीन किए गए युवक की अस्पताल में मौत, गाजियाबाद से पैदल लौटा था घर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here