Home उत्तराखंड उत्तराखंड का लक्ष्य यूथ ओलंपिक में स्वर्ण से एक कदम दूर, आज...

उत्तराखंड का लक्ष्य यूथ ओलंपिक में स्वर्ण से एक कदम दूर, आज फाइनल में जीत की दुआ कीजिये

उत्तराखंड होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन अर्जेंटीना में होने वाले तीसरे यूथ ओलंपिक गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व इन दिनों कर रहे हैं भारत की तरफ से इस यूथ ओलंपिक में 68 सदस्यीय दल गया हुआ है जिसमें 46 खिलाड़ी, 22 कोच और ऑफीशियल शामिल हैं। अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में 6 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक यूथ ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जा रहा है इन ओलंपिक गेम्स में भारत 13 खेलों में प्रतिभाग कर रहा है। मनु भाकर, सौरभ चौधरी और एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन भारत की तरफ से वो दावेदार हैं जिनसे पदक की प्रबल उम्मीद की जा रही थी।

अब तक के अपने प्रदर्शन से इन सभी ने भारत के सभी खेल प्रेमियों को काफी गौरवान्वित किया है, बात करैं युवा बैडमिंटन सनसनी लक्ष्य सेन की तो उन्होंने क्वार्टर फाइनल में बुधवार की रात को इंडोनेशिया के रुमबे के हराया था इसमें लक्ष्य सेन ने रुमबे को 21-17, 21-19 के सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। इसके बाद कल यानी शुक्रवार 12 अक्टूबर को सेमी फाइनल मुकाबला लक्ष्य सेन और जापान के खिलाड़ी कोडाई नाकोंद के बीच खेला गया था, इस मुकाबले में जैसे कि उम्मीद की जा रही थी एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस कड़े मुकाबले में लक्ष्य सेन ने अपने विरोधी पर पकड़ बनाये रखी और मैच को 14-21, 21-15 और 24-22 से अपने नाम किया।

लक्ष्य सेन अब अपने यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से मात्र एक कदम दूर हैं और इस ऐतिहासिक मैच में उनका सामना होगा चीन की दीवार से क्यूंकि इस फाइनल मैच में उन्हें चीन के ली शिफेंग से भिड़ना है। जिस तरह का जबरदस्त और जुझारू प्रदर्शन अब तक लक्ष्य ने किया है उसे देखकर तो सभी भारतवाशियों को यही उम्मीद है की पहाड़ का ये बेटा पूरी दुनियां में भारत और खासकर उत्तराखंड का नाम रोशन करते हुए यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम करेगा। लक्ष्य सेन के अब तक के प्रदर्शन से देवभूमि उत्तराखंड के सभी लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और सभी की दुआएं उनके साथ हैं कि वो जरुर स्वर्ण पदक जीतकर ही वापस आयेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here