Home उत्तराखंड उत्तराखंड में आज एक दुर्घटना, यूटिलिटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी,...

उत्तराखंड में आज एक दुर्घटना, यूटिलिटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

देवभूमि उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, हर दिन कहीं न कहीं से दुखभरी खबर आ ही जाती है, और विशेषकर देहरादून जिले के पहाड़ी इलाके चकराता में तो लगता है कि सड़क दुर्घटनायें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, क्यूंकि आज एक बार फिर इस इलाके में एक और सड़क हादसा हो गया है। ये दुर्घटना आज सुबह 8 बजे के आसपास की है जब क्वांसी-दाबला-डामटा मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन जा रहा था, और जब ये वाहन जस्टा खड्ढ के पास पहुंचा तो वहां पर चालाक गाड़ी पर से नियन्त्रण खो चूका है।

नियन्त्रण खोने के कारण यूटिलिटी वाहन गहरी खाई में गिर गयी और ये खाई भी लगभग 300 मीटर गहरी थी, दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि यूटिलिटी वाहन के पुरे परखच्चे उड़ गये थे और इसमें सवार 2 लोगों की उसी समय ही मौत हो गयी थी जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली वो तुरंत घटना स्थल के पास पहुंचे वहां घायल लोगों की चीखपुकार मची हुई थी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी राजस्व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने स्थानीय लोगों की टीम की मदद से घायलों और मृतकों को गहरी खाई से बाहर निकाला।

शव बाहर निकालने के बाद मृतककों की पहचान कीकंरू(40) पुत्र कुंदन निवासी दाबला तहसील चकराता और श्याम सिंह (42) पुत्र झाबुटिया निवासी धोईरा हाल निवासी कटापत्थर विकासनगर के रूप में हुई। घायलों की पहचान गीता(35) पुत्री पंथी ग्राम डुगांड (जस्टा) तहसील चकराता और प्रीत कुमार(25) पुत्र बिरमपाल निवासी पिलकनी तहसील नकुड़ जिला सहारनपुर के रूप में की गयी है। तहसीलदार कुंवर सिंह ने इस मौके पर बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here