Home उत्तराखंड नवरात्र स्पेशल: भव्य रूप में बनकर तैयार माँ धारी देवी मंदिर, आप...

नवरात्र स्पेशल: भव्य रूप में बनकर तैयार माँ धारी देवी मंदिर, आप भी फोटो से दर्शन का लाभ लीजिये

उत्तराखंड में गढ़वाल की आराध्य देवी माँ का रूप माँ धारी देवी मंदिर का अक नये रूप में बनकर तैयार हो गया है आपको बता दें कि इस मंदिर को बेहद ही भव्य तरीके से तैयार किया गया है। धारी देवी मंदिर को संवारने का जिम्मा गढ़वाल की शान कहे जाने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने लिया था। ये वो कर्नल हैं, जिन्होंने तय वक्त के भीतर ही केदारनाथ में पुननिर्माण करा दिया था। आज इन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि केदारपुरी नए रूप में चमक रही है और देश दुनिया से सभी का ध्यान खींच रही है। इसके बाद ही कर्नल कोठियाल को एक बड़ी जिम्मेदारी यानी मां धारी देवी में पुनर्निर्माण का काम अब पूरा हो गया है।

IIT से पासआउट के सी कुड़ियाल ने भी इसमें मदद की है इस मंदिर को कत्यूरी शैली में सजाकर तैयार किया गया है आपको बता दें कि श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के निर्माण की वजह से मां धारी देवी का पुराना मंदिर झील में डूब गया था। इसके बाद जीवीके कंपनी द्वारा झील के बीच में नया मंदिर बनवाया गया था 1 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से इस मंदिर को सजाने का काम चल रहा है। बांध की झील के ठीक बीचों-बीच अब इस नये मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है धारी देवी की कहानी भी अद्भुत है, कहा जाता है कि इस मंदिर में देवी माता दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है।

मां धारी देवी जहाँ प्रात:काल कन्या, दोपहर में युवती और शाम को वृद्धा का रूप धारण कर लेती हैं। साल 2013 में जब केदारनाथ में जल प्रलय आया था तो कहा जाता है कि ये धारी देवी के गुस्से का ही नतीजा था क्यूंकि उससे अक दिन पहले ही माँ की मूर्ति को अक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर लाया गया था। देवभूमि उत्तराखंड के रक्षक के रूप में धारी देवी को जाना जाता है और उसकी पूजा अर्चना की जाती है। साल भर माँ धारी के दर्शन के लिए श्रधालुओं की भीड़ रहती है पर नवरात्रों में तो यहाँ भक्तों की भारी भीड़ लगी रहती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here