Home उत्तराखंड सूरत से हरिद्वार पहुंची ट्रेन से 167 उत्तराखंडी प्रवासी लापता, प्रशासन में...

सूरत से हरिद्वार पहुंची ट्रेन से 167 उत्तराखंडी प्रवासी लापता, प्रशासन में मची खलबली

कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सूरत से मंगलवार रात हरिद्वार पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस में बैठे 167 प्रवासियों का कोई पता नहीं चल पा रहा है।ट्रेन से बड़ी संख्या में वापस लौट रहे प्रवासियों के गायब होने से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने इन लोगों की खोजबीन में जुट गया है। दरअसल मंगलवार रात को सूरत से जो श्रमिक एक्सप्रेस यहां पहुंची थी, उसमें सूरत से 1340 लोगों के सवार होने की बात बताई गई थी। ट्रेन पहुंचने पर 1173 लोग ही निकले।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: तीन बच्चों की कब्र के बगल में ही जली मां की चिता, पिता ने खत्म किया पूरा परिवार

डीएम सी रविशंकर ने बताया कि ट्रेन रास्ते में ट्रेन के कहीं रुकने या धीमे होने पर तो लोग नहीं उतरे हैं, इसकी जानकारी ली जा रही है। साथ ही सूरत में प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क कर सभी लोगों के नाम और पते मांगे जा रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि कितने लोग वहां से ट्रेन में सवार हुए। अगर यह सामने आया कि ये लोग रास्ते में ट्रेन से उतरे हैं और खुद सामने नहीं आए तो सभी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

यह भी पढ़िये: दुःखद: एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही ने की आत्महत्या, लिखा ‘मैं वैवाहिक जीवन से खुश नहीं’


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here