Home उत्तराखंड उत्तराखंड: जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, 17 दिसंबर से...

उत्तराखंड: जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, 17 दिसंबर से पहले करें आवेदन

उत्तरखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने राज्य कनिष्ठ अभियन्ता सेवा परीक्षा-2021 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 776 पदों को भरा जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 दिसंबर है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उत्तराखंड जेई सीधी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।

कुमाऊं विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती… इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

आयोग ने ग्रामीण निर्माण विभाग में 182 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही सिंचाई विभाग में 49, लघु सिंचाई विभाग में 39, पंचायती राज विभाग में 21, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में 79, लोक निर्माण विभाग में 222, विद्युत सुरक्षा विभाग में नौ, आवास विभाग में 139 और कृषि विभाग में 36 जूनियर इंजीनियरों की भर्ती निकाली है। इन सभी पदों के लिए 17 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती के आवेदन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी भर्ती आवेदनों का शुल्क माफ है। भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर जारी हो चुका है।

कोरोना उत्तराखंड: देहरादून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन… आवाजाही बंद सहित ये पाबंदियां

जूनियर इंजीनियर भर्ती की परीक्षा 14 शहरों में कराई जाएगी। इसके लिए आयोग ने अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, हल्द्वानी, खटीमा, रुद्रपुर, पिथौरागढ़, देहरादून, गोपेश्वर, हरिद्वार, नई टिहरी, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और उत्तरकाशी में परीक्षा केंद्र चुनने का विकल्प उम्मीदवारों को दिया है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर  सकते हैं।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here