Home उत्तराखंड कुमाऊं विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती… इस तरह से कर सकते...

कुमाऊं विश्वविद्यालय में 72 पदों पर भर्ती… इस तरह से कर सकते हैं आवेदन

कुमाऊं विश्वविद्यालय से भर्ती संबंधी अच्छी खबर सामने आई है। विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 72 पदों पर भर्ती संबंधी विज्ञप्ति जारी की है। आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर तक जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार विवि में प्रोफेसर के 10, असिस्टेंट प्रोफेसर के 47 और एसोसिएट प्रोफेसर के 15 पदों पर नियुक्तियां की जानी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर से शुरू हो गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 23 दिसंबर रखी गई है। जबकि 5 जनवरी 2022 तक दस्तावेज जमा किए जा सकते हैं।

कोरोना उत्तराखंड: देहरादून में दो इलाके कंटेनमेंट जोन… आवाजाही बंद सहित ये पाबंदियां

विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया है। नियुक्ति की प्रक्रिया पांच जनवरी तक चलेगी।  कुलपति प्रो. एनके जोशी की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की वर्चुअल बैठक में नियुक्तियों का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद विवि की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौकरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर, अभिलेख के साथ आवेदन की अंतिम तिथि पांच जनवरी है। आवेदन कुमाऊं विवि की वेबसाइट https://www.kunainital.ac.in/ पर जाकर किए जा सकते हैं। अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिए नेट, पीएचडी, जर्नल पेपर, एकेडमिक, इंटरव्यू और यूजीसी गाइडलाइन 2018 के मानक के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।

देहरादून से बड़ी खबर: पूर्व फौजी ने पत्नी और खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here