Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने किये बड़े फेरबदल… 50 IAS-PCS के तबादले… दो जिलों...

मुख्यमंत्री धामी ने किये बड़े फेरबदल… 50 IAS-PCS के तबादले… दो जिलों के DM भी बदले

उत्तराखंड शासन ने नौकरशाही में भारी फेरबदल करते हुए 50 आईएएस पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 24 आईएएस एवं 22 पीसीएस अधिकारी शामिल हैं। क‌ई विभागों के सचिव, अपर सचिव बदले गए हैं तो क‌ई विभागों को न‌ए निदेशक मिले हैं। इतना ही नहीं टिहरी गढ़वाल एवं बागेश्वर जिले के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है। अभी तक जहां बागेश्वर जिले की कमान आईएएस अधिकारी विनीत कुमार के हाथों में थी वहीं अब आईएएस रीना जोशी को बागेश्वर जिले के न‌ए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि अब तक बागेश्वर के डीएम का कार्यभार संभाल रहे आईएएस विनीत कुमार को लोक निर्माण विभाग एवं वन विभाग का नया अपर सचिव नियुक्त किया गया है।

इसी तरह अब तक टिहरी गढ़वाल जिले के जिलाधिकारी की संभाल रही आईएएस अधिकारी ईवा श्रीवास्तव को पेयजल विभाग का अपर सचिव, जल जीवन मिशन का मिशन निदेशक एवं स्वजल एवं पंचायती राज का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। उनके स्थान पर आईएएस अधिकारी सौरभ गहरवार को टिहरी गढ़वाल जिले की कमान सौंपी गई है। आईएएस सौरभ अभी तक हरिद्वार जिले के मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने बहुप्रतीक्षित प्रशासनिक फेरबदल को अंजाम देते हुए, कई अहम संदेश दिए हैं।

वरिष्ठ आईएस अधिकारी सचिन कुर्वे से ग्राम्य विकास हटा दिया गया है, उन्हें पर्यटन जैसा अहम विभाग देकर खासा महत्व दिया गया है। लंबे समय से पयर्टन देख रहे दिलीप जावलकर को वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। बीवीआरसी पुरूषोत्तम से निदेशक स्तर के जिम्मेदारी हटाकर उन्हें ग्राम्य विकास दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से शहरी विकास, डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी सीईओ और डीएम यूएसनगर युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का चार्ज हटा दिया गया है। तीनों अधिकारियों के पास बाकी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। पहले ही कई विभाग देख रहे रणवीर सिंह चौहान से एमडी सिडकुल और अपर सचिव भाषा हटा दिया गया है। अपर सचिव सोनिका को अन्य जिम्मेदारियों के साथ स्मार्ट सिटी का सीईओ भी बनाया गया है।जिलाधिकारी टिहरी ईवा आशीष को अब अपर सचिव पेयजल और निदेशक पंचायतीराज की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह हरिद्वार के सीडीओ सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here