Home उत्तराखंड शर्मनाक: पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों के लिए जुटाए थे रुपये,...

शर्मनाक: पुलवामा में शहीद जवानों के परिजनों के लिए जुटाए थे रुपये, उत्तराखंड रोडवेज सब डकार गया

बात है 14 फरवरी 2019 की जब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमला हुआ था। सीआरपीएफ के काफिले पर 350 किलो IED का इस्तेमाल हुआ। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इन 40 जवानों में 3 जवान उत्तराखंड से भी थे। उस समय पूरे भारत में आक्रोश की एक लहर थी और वो हर कीमत पर पाकिस्तान से बदला चाहती थी। जिसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुई बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 200 से अधिक आतंवादियों के मारे जाने की सूचना मिली थी।

शहीद जवानों के परिवारों पर उस समय कहर टूट पड़ा था जिसके बाद पूरे भारत से शहीद के परिवारों को मदद के लिए लोग आगे आये थे| इसी कड़ी में मार्च महीने में रोडवेज के अधिकारी और कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन शहीदों के परिजनों को देने की घोषणा की थी। यह पैसा वेतन से काट भी लिया गया, पर शहीदों के परिजनों तक यह मदद आज तक नहीं पहुँच पायी है। शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ वादाखिलाफी कर दी।

उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने प्रबंध निदेशक को पत्र भेजकर प्रबंधन से शीघ्र पैसा जमा कर शहीदों के परिजनों को देने की मांग की है। बताया जा रहा है कि निगम ने इस काटी गई 60 लाख की रकम से कर्मियों को वेतन दे दिया है और अब यह रकम जुटाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। आपको बता दें रोडवेज की तरफ से मार्च महीने का वेतन बंट चुका है। इसमें शहीदों के परिजनों की मदद के लिए एक दिन के पैसे की कटौती भी की गई है। लेकिन कटौती का वो पैंसा अभी तक शहीद परिवारों को नहीं मिल पाया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here