Home अजब - गजब अजब-गजब: भांजी की शादी में मामा ने किए 3.21 करोड़ खर्च…81 लाख...

अजब-गजब: भांजी की शादी में मामा ने किए 3.21 करोड़ खर्च…81 लाख कैश, अनाज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 23 लाख के गहने लेकर पहुंचे तीन मामा

शादी में मायरे के लिए प्रचलित राजस्थान का नागौर जिला एक बार फिर से चर्चा में है। यहां तीन किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च किए। ये जब थाली में कैश लेकर पहुंचे तो सभी देखते रह गए। इतना ही नहीं तीनों मामा ने मायरे में गिफ्ट के तौर पर गहने-कपड़ों से अनाज तक, ट्रैक्टर-टॉली, स्कूटी और अन्य सामान भी दिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला नागौर जिले की डेह तहसील (जायल उपखंड) के बुरडी गांव का है. यहां एक मामा ने अपनी भांजी की शादी में करोड़ों रुपये का मायरा भरा है. तीन मामाओं ने मिलकर अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ से अधिक रुपये का मायरा भरा है. बुरड़ी के भंवरलाल गरवा ने उनके तीन बेटों हरेन्द्र, रामेश्वर और राजेंद्र के साथ मिलकर जिले के ही झाड़ेली गांव में रहने वाली अपनी भांजी (अनुष्का) की शादी में 81 लाख रुपये कैश, नागौर में रिंग रोड पर 30 लाख का प्लॉट, 16 बीघा खेत, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर-ट्रॉली धान से भरी हुई और एक स्कूटी दी है.


ये मामला आसपास में चर्चा का विषय बन गया है. इससे पहले भी नागौर जिले में ऐसे कई मायरे भरे गए हैं. इससे पहले भरे गए मायरों में कुल रकम 1 करोड़ तक थी लेकिन ताजा मामले ने सारी सीमाएं तोड़ दी हैं. इस मायरे की तस्वीरें और वीडियोज काफी देखे जा रहे हैं. 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here