Home उत्तराखंड उत्तराखंड पंचायत चुनाव: इस गाँव में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस...

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: इस गाँव में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, पुलिस जांच करने में जुटी

उत्तराखंड में इन दिनों पंचायत चुनाव का शोर उफान पर है हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी 12 जिलों में चुनाव प्रचार जारी है। सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन भी कर लिए हैं और अब उन्हें इन्तेजार है जल्द ही चुनाव चिन्ह मिलने का। जिसपर कि वो आम जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ काशीपुर मे प्रधान पद के नामांकन जुलूस के दौरान बनाया गया वीडियो वायरल होने से ग्राम बरखेड़ा पांडे में दो गुट आमने-सामने आ गए।

काशीपुर में एक पक्ष ने प्रत्याशी के समर्थकों पर जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप लगाया तो दूसरे पक्ष ने वीडियो से छेड़छाड़ कर वायरल करने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में पुलिस को तहरीर सौंपी गई हैं। एएसपी ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनकर वायरल हुई वीडियो की जांच एक्सपर्ट टीम से कराने की बात कही है।

ये पूरा मामला है बरखेड़ा पांडे के ग्राम प्रधान पद के लिए निवर्तमान प्रधान सरफराज उर्फ छोटू के भाई फिरोज आलम और बहन गजाला ने नामांकन दाखिल किया था। मंगलवार को उनका नामांकन जुलूस निकाला गया। इस दौरान उनके समर्थकों ने फेसबुक लाइव वीडियो बनाई। इस वीडियो में समर्थक निवर्तमान प्रधान के पक्ष में नारेबाजी करते दिख रहे हैं। इसमें से एक वीडियो को दूसरे पक्ष के उदयराज आदि ने अपनी फेसबुक पर अपलोड कर दिया। इसमें दो बार पाकिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे की आवाज भी सुनाई दे रही है।

प्रत्याशी विशेष के समर्थकों पर पाक के समर्थन में नारेबाजी करने का आरोप लगाया। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर रही है। सरफराज का कहना था कि नामांकन के दौरान किसी ने आपत्तिजनक नारे नहीं लगाए हैं। उनके समर्थन में नारेबाजी की है। उनके समर्थकों ने पुलिस को उसी समय के अलग-अलग वीडियो सौंपे। विवादित वीडियो में भी वही युवक वीडियो बनाते दिख रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here