Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के रवीन्द्र की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति

रुद्रप्रयाग के रवीन्द्र की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 से बना करोड़पति

वैसे तो जुआ, लोटरी या सट्टा खेलने की सलाह किसी को भी नहीं दी जाती है। इसके बारे में कहा जाता है कि जब हजारों लोग डूबते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती हैं। हालांकि क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल से आए दिन युवाओं की किस्मत चमक रही है। इस फेंटेसी लीग ने राज्य के एक और युवा को मालामाल बना दिया है। जी हां… सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रविन्द्र नेगी की तस्वीर तो यही बयां कर रही है। बताया जा रहा है कि रविन्द्र मूल रूप से उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बीते रोज ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ का ईनाम जीता है। खुशी के इस अवसर पर जहां रविन्द्र फूले नहीं समा रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में भी यह खबर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: गढ़वाल के धीरेंद्र रावत की लगी बंपर लॉटरी, ड्रीम 11 पर बनाई टीम और जीते 1 करोड़ रुपये

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के रहने वाले रविन्द्र नेगी ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर न केवल नंबर वन की रैंक हासिल की है बल्कि वह करोड़पति भी बन गए हैं। बीते सोमवार शाम को उन्होंने ड्रीम 11 पर यह टीम पाकिस्तान सूपर लीग के पहले मुकाबले यानी लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के बीच हुए मैच के लिए बनाई थी। बता दें कि इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान के सुल्तान टीम 174 रन ही बना सकी। भले ही मुल्तान टीम यह मैच 1 रन से हार गई हों परन्तु इसने रविन्द्र को मुकद्दर का सिकंदर बना दिया। आपको बता दें कि रवींद्र एक दुकानदार है और रूद्रप्रयाग में ही अपने पिता द्वारा खड़े किए व्यवसाय को संभालते हैं। करोड़पति बनने पर रविन्द्र का कहना है कि वो पिछले पांच साल से ड्रीम 11 पर पैसे लगा रहे हैं। अब जाकर किस्मत उन पर मेहरबान हुई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here