Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर, 12 राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन...

उत्तराखंड से बड़ी खबर, 12 राज्यों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन होना पड़ेगा

राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़े तो पुलिस-प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है। पूर्व में आए शासन के आदेश के अनुसार महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान से सड़क, हवाई मार्ग और रेलगाड़ियों से आने वाले लोगों को अब तक कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ रही है, लेकिन अब ऊधमसिंह नगर जिले में इन राज्यों से आने वाले लोगों को एक हफ्ते के लिए होम क्वारंटाइन होना पड़ेगा। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें:चमोली गढ़वाल: पैसों के लालच में पिता ने आठवीं में पढने वाली लड़की को बेचा, देखिए वीडियो…

ऊधमसिंह नगर जिले के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, पुलभट्टा, सितारगंज, खटीमा बॉर्डर पर पुलिस और स्वास्थ्य टीम तैनात है। बाहर से आने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तराखंड घूमने आने वालों की एक सूची तैयार की जा रही है। एसएसपी ने बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए पुलिस अधिकारियों को चेकिंग अभियान चलाकर चालान काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लापरवाही बरती तो भारी पड़ सकता है। यह साफ़ किया गया है कि चिह्नित 12 राज्यों से आने वाले लोगों को आवश्यक रूप से होम क्वारंटाइन होना होगा।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली में लगा नाइट कर्फ्यू, रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर रोक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here