Home रुद्रप्रयाग 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश,...

39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा

उत्तराखंड के लाल शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह राणा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे ताबुत के साथ जैसे ही गांव पहुंचा हर कोई रो पड़ा। बुजुर्ग पिता बेटे के शव को देखकर बेहोश हो गए। वहीं, शहीद का 11 साल का बेटा आयुष यह सब एकटक देखता रहा।

यह भी पढें: अगर आप देहरादून से हैं तो भूलकर भी न जायें इन दो जगहों पर… प्रशासन ने किये पूरी तरह से सील

39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश हो गए। जैसे-तैसे छोटे बेटे रवींद्र ने पिता को सहारा दिया। वहीं, शहीद की पत्नी विनीता देवी और माता कुंवरी देवी रो-रोकर बार-बार बेहोश होती रहीं। उन्हें परिजनों द्वारा होश में लाने की कोशिशें की गई। लेकिन दोनों के शरीर मानों जड़मान हो चुके थे। इस सबके बीच, शहीद की 14 वर्षीय बेटी आंचल इस पूरे घटनाक्रम से वाकिफ थी। सुबकते हुए वह यह सब देख रही थी। लेकिन उसके 11 वर्षीय भाई आयुष को कुछ समझ नहीं आ रहा था। वह ताबुत को एकटक देखते हुए कभी अपने रोते हुए दादा तो कभी बेसुध मां और दादी के चेहरे को निहारते रहा। यह दृश्य देख वहां मौजूद ग्रामीण व सेना के जवानों की आंखें भी नम हो गई।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

लगभग 12 मिनट तक पैतृक घर में रखने के बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक घाट के लिए विदा किया गया। इस दौरान पूरा गांव देवेंद्र सिंह राणा अमर रहे, जब तक सूरज-चांद रहेगा, देवेंद्र तेरा नाम रहेगा, के नारों से गूंजता रहा। शहीद देवेंद्र सिंह राणा की भीरी के समीप मंदाकिनी नदी किनारे पैतृक घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here