Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के...

रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

पाकिस्तान की नापाक हरकत एक बार फिर पूरी दुनियां के सामने है, गर्मियां बढ़ने के साथ-साथ ही उसने सीमापार से आतंकियों की घुसपैठ का प्रयास तेज कर दिया है। इन्डियन आर्मी भी सीमा पर उन्हें मुहतोड़ जवाब दे रही है। भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम कर रही है। बीती 4 अप्रैल की सुबह आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया और इस दौरान उन्हें मुहं की खानी पड़ी जब सेना ने 4 आतंकियों को मौत की घाट उतार दिया था।

यह भी पढें: कश्मीर में 9 आतंकियों को मारने के बाद 5 जवान शहीद, उत्तराखंड के दो जवान भी शामिल

इसके बाद कल यानी 5 अप्रैल को भी एक बार फिर आतंकियों और सेना के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें 5 आतंकियों को भी मार गिराया गया था। भारतीय सेना की तरफ से इस संयुक्त अभियान में आर्मी की 41 आरआर, 57 आरआर, 160 टीए और एसओजी कुपवाड़ा की टीमें शामिल थीं। आतंकी जंगल का इलाका पार कर कश्मीर के अंदर घुसना चाह रहे थे लेकिन सेना ने इनके मंसूबे नाकाम कर दिए।

यह भी पढें: दून अस्पताल के खाने में 25-25 रोटियां खा रहे जमाती, अंडे और बिरयानी नहीं मिलने पर हंगामा

इस पूरे अभियान में उत्तराखंड के दो वीर जवानों ने भी अदम्य साहस का परिचय दिया और इस दौरान9 आतंकियों को मौत की नींद में सुलाया। ये दोनों जवान उत्‍तराखंड के रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले के हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना की है। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है।

यह भी पढें: उत्तराखण्ड: मकान मालिक द्वारा नही लिया जाएगा किराया, प्राइवेट नौकरी करने वालों को भी मिलेगी पूरी तन्खाह

रुद्रप्रयाग से शहीद होने वाले जवान का नाम देवेन्द्र सिंह है और वह नागजगई के पास स्थित तिनसोली गाँव के रहने वाले थे वहीँ पौड़ी से शहीद होने वाले जवान का नाम अमित अण्थवाल है जो कल्जीखाल ब्लॉक के कोला गांव का रहने वाला था। जवानों के मौत की खबर सुनकर थोड़ी देर के लिए तो परिवार को इस खबर पर भरोसा ही नहीं हुआ और इसके बाद घरों में चीख-पुकार मच गयी है। शहीद देवेन्द्र सिंह का अंतिम संस्कार पूरे सेन्य सम्मान के साथ भीरी में किया जाएगा। वहीँ दूसरी ओर शहीद अमित अण्थवाल की जुलाई 2019 में सगाई हुई थी। अक्टूबर 2020 में शादी तय हुई थी। हर कोई जवान देवेन्द्र सिंह और  अमित अण्थवाल की शहादत को नमन कर रहा है और पूरे उत्तराखंड में इस दौरान शोक की लहर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here