Home उत्तराखंड उत्तराखंड में अब तक सामने आये छिपे हुए इतने जमाती, दो के...

उत्तराखंड में अब तक सामने आये छिपे हुए इतने जमाती, दो के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा

दुनियां में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और भारत भी इससे अछूता नहीं है हर दिन गुजरने के साथ यहाँ भी लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब तक भारत में 4500 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जबकि 114 लोगों की इससे मौत भी हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमण फैलाने में जमातियों की सबसे बढ़ी भूमिका रही है क्यूंकि अबतक जमात से जुड़े है 1450 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद से सरकार के साथ-साथ जनता में भी हडकंप मचा हुआ है।

यह भी पढें: अगर आप देहरादून से हैं तो भूलकर भी न जायें इन दो जगहों पर… प्रशासन ने किये पूरी तरह से सील

उत्तराखंड की अगर बात करैं तो अब तक प्रदेश में 31 मरीज सामने आ चुके हैं जिसमें 22 से ज्यादा मरीज अब तक जमात से जुड़े हुए बताये जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से चौकन्ना हो गयी थी और यही कारण था कि रविवार को पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी जारी की कि प्रदेश में छिपे हुए जमातियों के पास सोमवार को पुलिस के सामने आने का आखिरी मौका है। यदि उसके बाद कोई पकड़ा जाता है तो उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उनके संक्रमण से किसी की जान जाती है तो फिर संबंधित व्यक्ति पर हत्या का केस दर्ज होगा।

यह भी पढें: रुद्रप्रयाग में तिनसोली गाँव और पौड़ी में कल्जीखाल का लाल देश के लिए शहीद, घर में मचा कोहराम

इस ऐलान का असर अब होता दिखाई दे रहा है क्यूंकि ख़बरों के अनुसार तब्लीगी जमात से जुड़े उत्तराखंड में 180 लोग सामने आ गए हैं। बताया जा रहा है कि सबसे अधिक मामले हरिद्वार जिले के हैं, जिनकी संख्या 151 है। इसके अलावा नैनीताल में 12 देहरादून में 9 और पौड़ी में 8 जमाती सामने आए हैं। इसके साथ ही आज यानी 7 अप्रैल को सर्विलांस के जरिए दो जमाती हरिद्वार और रुड़की में पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here