Home उत्तराखंड उत्तराखंड से अब इन चार राज्यों के लिए भी शुरू होगी रोडवेज़...

उत्तराखंड से अब इन चार राज्यों के लिए भी शुरू होगी रोडवेज़ की बसें, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में रोडवेज़ बसों के संचालन के बाद अब उत्तराखंड से हिमांचल, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ राज्यों के लिये भी उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों को संचालन शुरू होगा। उत्तराखंड परिवहन निगम ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने इस संबंध में सभी डिपो सहायक महा प्रबंधकों को पत्र जारी किया है। जिसमें पड़ोसी राज्यों में अंतर्राज्यीय बस सेवाएं शुरू करने की अनुमति का उल्लेख किया गया है। कहा गया है कि इसके तहत उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सीमित संख्या बसों का संचालन शुरू हो गया है।

हिमाचल, पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ राज्य की परिवहन निगम ने भी अंतर्राज्यीय बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के संबंध में जारी एसओपी व तय मानकों का पालन करते हुए शिमला, धर्मशाला, मनाली, पांवटा साहिब, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर, जालंधर, गुड़गांव, फरीदाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल, अंबाला व चंडीगढ़ से संबंधित बस सेवा यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार संचालित की जाएं। बसों का संचालन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि यदि डिपो में उक्त रूट की बसें सरेंडर हैं तो उन्हें तत्काल रिलीज कराकर संचालित कराया जाए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here