Home रुद्रप्रयाग रुद्रप्रयाग: फलई गांव के महिला मंगल दल ने पेश की मिशाल, प्रधानमंत्री...

रुद्रप्रयाग: फलई गांव के महिला मंगल दल ने पेश की मिशाल, प्रधानमंत्री राहत कोष में 50000 किये दान…

कोरोना वायरस से पूरा भारत जंग लड़ रहा है। हर कोई अपनी अपनी क्षमताओं के मुताबिक, इस जंग में सहयोग दे रहा है। इस दौरान लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आर्थिक मदद के लिए भी आगे आए हैं। वही उत्तराखंड राज्य की महिलाएं भी आज कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आ रही हैं। इस बीच हम आपको उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड की ग्राम सभा फलई कि महिला मंगल दल के बारे में बता रहे हैं, जिन्होने कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा जारी किये गये “PM CARES” फंड में 50,000/- रुपए धनराशि का योगदान दिया। सबसे पहले रुद्रप्रयाग जिले की महिला मंगल दल ग्राम सभा फलई की महिलाओं को सलाम। जिन्होने अपनी ओर से कोरोना जैसी मारामारी से निपटने के लिए “PM CARES” फंड मै अपना योगदान दिया। महिला मंगल दल फलई की अध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी देवी रावत व कोषाध्यक्ष ने जिलाधिकारी कार्यालय , रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी के माध्यम से “PM CARES” फंड में 50,000/- रुपये का चैक दिया गया।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा

वही रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल जी ने महिला मंगल दल फलई का आभार ब्यक्त करते हुए, कहा की मातृ-शक्ति को नमन जिन्होने देश की इस मुश्किल घडी मै मदत की ओर कोरोना की जंग में प्रधानमंत्री जी का साथ दिया।उत्तराखंड की मातृशक्ति देश को सिर्फ फौजी देने में ही नहीं दान देने में भी सबसे आगे हैं! फलई गांव के महिला मंगल दल के इन प्रयासों की पूरे राज्य में चारो तरफ चर्चाएं हो रही है। ये महिलायें सभी लोगो के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आयी है। ऐसा महान कार्य करके फलई गांव के महिला मंगल दल ने इतिहास रच दिया है। और पहाड़ की नारी और पूरे उत्तराखंड का मान भी बढाया है। देश के पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए जरूरी उपकरण नहीं हैं. इस फंड का इस्तेमाल मेडिकल उपकरण को खरीदने और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा.

यह भी पढें: 82 वर्षीय वृद्ध ने बालकनी से पुलिस को लगाई आवाज, जब पुलिस ने वहां पहुंचकर देखा तो हैरान रह गई….


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here