Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड की देवकी दीदी को अब भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का...

उत्तराखण्ड की देवकी दीदी को अब भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सलाम, जानिये वजह

कोरोना की महामारी के बीच उत्तराखण्ड के गौचर की देवकी भंडारी ने अपनी जिंदगीभर की जमा पूंजी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करवा दी थी। इस कठिन घड़ी में समाज के सामने देश की मदद करने की एक बहुत बड़ी मिशाल उन्होंने पेश की थी। देवकी भंडारी जी ने भारतीय स्टेट बैंक गौचर के माध्यम से 10 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भेजे थे। 60 वर्षीय देवकी भंडारी जी की कोई भी संतान नहीं है। पति रेशम विभाग में थे लेकिन कुछ समय पूर्व उनकी भी मृत्यु हो गयी थी।

यह भी पढें: 39 वर्षीय बेटे को ताबुत में लेटा देख पिता भूपाल सिंह बेहोश, एकटक देखता रहा मासूम बेटा

देवकी देवी के इन प्रयासों की पूरे प्रदेश में चारो तरफ चर्चाएं हो रही है। देवकी देवी देश के सभी लोगो के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आयी थीं। ऐसा महान कार्य करके देवकी देवी ने इतिहास रच दिया है। और पहाड़ की नारी और पूरे उत्तराखंड का मान भी बढाया है।

अब इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा पूरे भारत में हो रही है, हर किसी की जुबान पर देवकी भंडारी का ही नाम है। अब खुद भारत के प्रथम व्यक्ति यानी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी  खुले दिल से देवकी दीदी की प्रशंसा की है और ट्विटर पर उनकी प्रशंसा करते हुए लिखा है। उन्होंने कहा कि श्रीमती देवकी भंडारी ने एक सच्चे राष्ट्र निर्माता की भावना से अपनी जीवन भर की कमाई के 10 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में सौंप दिए हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here