Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस में ख़ुशी का माहोल ये दो थाने चुने गये देश...

उत्तराखंड पुलिस में ख़ुशी का माहोल ये दो थाने चुने गये देश के सबसे अच्छे 10 थानों में

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल पुलिस थानों में ब्यवस्थाऔं को सुधारने के लिए एक नयी पहल शुरू की थी, जिसमें देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों का चयन किया जाना था। केंद्र की बीजेपी सरकार का इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य पुलिस थानों की गुणवत्ता और उसे सिटीजन फ्रेंडली बनाना था। और देश में इस बार करीब 15 हजार 39 थानों में यह सर्वे किया जिसके आधार पर बेस्ट 10 का चयन किया जाना था, और इन सब थानों की 80 मानकों के आधार पर जांच की गयी। अपराध, अनुशासन, भवन, ऑपरेशन, संसाधन, स्टाफ आदि को चयन का आधार रखा गया। ऑल इंडिया डीजी और आइजी कांफ्रेंस में टॉप 10 थानों के चयन को लेकर पिछले साल चर्चा की गयी।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने  ट्वीट कर सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी दी। और इसमें उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी ख़ुशी की खबर है क्यूंकि उसके एक नहीं बल्कि दो पुलिस थानों को देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना गया है। जहाँ एक और नैनीताल जिले के बनभूलपुरा थाने को लिस्ट में 6वीं पोजीशन मिली है तो वही देहरादून जिले के ऋषिकेश थाने को 8वीँ पोजीशन मिली है। इसमें प्रदेश के 2 थानों को स्थान मिलने पर पुलिस महकमा बहुत गदगद हो रखा है। कॉन्फ्रेंस में मौजूद प्रदेश के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने उत्तराखंड पुलिस को बधाई दी है।

ये हैं देशभर के टॉप 10 थाने

  1. कोयम्बटूर का आरएसपुरम थाना
  2. हैदराबाद का पंजगुट्टा लखनऊ यूपी का गुदंबा
  3. जलपाईगुड़ी का धूपगूरी
  4. केफोर थाना अन्नानगर चेन्नई
  5. नैनीताल का बनभूलपुरा
  6. मैनपुरी यूपी का धिरोर
  7. देहरादून की ऋषिकेश कोतवाली
  8. कन्नूर का वलापट्टनम
  9. दिल्ली का कीर्ति नगर थाना

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here