Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: ट्यूशन जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, अब पूरे...

रुद्रप्रयाग: ट्यूशन जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, अब पूरे इलाके में दहशत का माहौल

उत्तराखंड में तेंदुए का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है हर दिन गुलदार के हमलों की सूचनाएं मिल रही हैं। कल गुलदार द्वारा श्रीनगर मलेथा में चार लोगों को घायल किये जाने की खबर थी। वहीं, आज रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक के ग्रामपंचायत बुढना के अंयारचौंरी में गुलदार ने ट्यूशन जा रहे बच्चों पर हमला कर दिया। हमले में बच्चों ने सतर्कता के साथ खुद की जान बचा ली, एक छात्र को गुलदार के नाखून लगे हैं। गुलदार के हमले के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: स्कूल में चल रहा था ध्वजारोहण कार्यक्रम, अचानक तेंदुए ने किया हमला..मचा हडकंप

जानकारी के अनुसार, मौके पर फॉरेस्टर ने मुयाना भी किया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग अभी भी अनहोनी का इंतेजार कर रहा है। जल्द ही गुलदार को पकड़ने के इंतजाम ना हुए तो ये ये गुलदार किसी बड़ी घटना को अंजाम देगा। इसके लिए पूरी तरह वन विभाग जिम्मेदार होगा क्योंकि वन विभाग को काफी समय से गुलदार के हमलों की जानकारी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही एक महिला पर भी गुलदार झपटा था, वहीं, कई मवेशियों को निवाला बना चुका है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: लापता हवलदार राजेन्द्र सिंह का शव कश्मीर के गुलमर्ग में मिला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here