Home उत्तराखंड उत्तराखंड पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, तीन दिन रहेंगे राज्य में, बाबा केदार...

उत्तराखंड पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, तीन दिन रहेंगे राज्य में, बाबा केदार के करेंगे दर्शन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के केदारनाथ धाम में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई हैं. फिलहाल देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम योगी सीधे सेफ हाउस पहुंचे हैं. जहां पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात की है. फिलहाल सेफ हाउस में सीएम योगी से मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ लगी हुई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड पहुंचने पर सरकार के मंत्रियों और बीजेपी संगठन ने उनका स्वागत किया.

आज वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद वह वापस लखनऊ लौट जाएंगे। बता दें कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की यह 24वीं बैठक है। बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में आयोजित होगी। बैठक में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के अलावा इन चारों राज्यों के दो-दो मंत्री और केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे।

फिलहाल इस बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का बाबा केदारनाथ जाने का भी कार्यक्रम है. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सीएम योगी की केदारनाथ धाम की यात्रा से पहले जिला प्रशासन, मंदिर समिति, मुख्यमंत्री सुरक्षा एवं राष्ट्रीय सुरक्षा ने संयुक्त रूप से मंदिर परिसर, हेलीपैड समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के साथ ही रुद्राभिषेक एवं विशेष आरती में शामिल होंगे.


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here