Home उत्तराखंड सावधान: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलायी अंगीठी, दो लोगों...

सावधान: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलायी अंगीठी, दो लोगों की मौत एक गंभीर स्थिति में

उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके कारण पहाड़ से लेकर ही मैदानों तक में शीत लहर का प्रकोप जारी है। और इससे बचने के लिए लोग तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसी भी घटनायें सामने आ रही हैं जिससे बचकर रहने की जरूरत है। बीते दिन रुद्रपुर में ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की इसके धुएं में दम घुटने से मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक ही मोहल्ले के दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: उत्तराखंड में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद की कर दी हत्या, जानिये वजह

जसपुर में कोतवाली चौराहे के पास रहने वाले दो भाई संजीव कुमार नाथ और अनुपम कुमार नाथ जसपुर के ही अपने दोस्त आकाश सिंह के साथ चार माह पहले काम की तलाश में रुद्रपुर आये थे। यहां तीनों जयनगर स्थित रेस्टोरेंट में कारीगर का काम करने लगे। तीनों रेस्टोरेंट में बने एक कमरे में रहते थे। गुरुवार रात करीब नौ बजे तीनों काम खत्म होने के बाद कमरे में चले गये थे, जबकि रेस्टोरेंट मालिक जगदीप सिंह और अन्य कर्मचारी अपने घर चले गये। शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे जगदीप सिंह रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो शटर बंद मिला। उन्होंने संजीव, अनुपम और आकाश को फोन किया लेकिन उनके फोन नहीं खुले। आशंकित जगदीप ने दूसरे कर्मचारियों को बुलाया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कोरोना पाॅजिटिव, ऐसे दी जानकारी

इसके बाद साथियों ने काफी देर तक दरवाजे खटखटाये, लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांकने पर भीतर तीनों बेसुध पड़े मिले। पास ही अंगीठी रखी थी, जिससे धुआं उठ रहा था। इसके बाद तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने संजीव और आकाश को मृत घोषित कर दिया। अनुपम की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनेशपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे लेकिन एहतियातन पोस्टमार्टम कराने के बाद ही शव परिजनों के सुपुर्द किए गए। इधर, एक ही गांव के दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में दर्दनाक हादसा, ट्रक अलकनंदा नदी में गिरने से चालक समेत दो लोग लापता


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here