Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: शादी समारोह बना जानलेवा, दूल्हे समेत परिवार के 28 लोग कोरना...

उत्तराखण्ड: शादी समारोह बना जानलेवा, दूल्हे समेत परिवार के 28 लोग कोरना पॉजिटिव

प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। विगत दिवस मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी कोरोना पॉजिटिव निकले। अब लच्छीवाला देहरादून की पूर्व प्रधान गीता सावन और दूल्हे सहित उनके परिवार के 28 सदस्य कोरोना संक्रमित हुए हैं। जबकि दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इतनी बड़ी मात्रा में कोरोना पॉजिटिव आने पर शासन-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। प्रशासन ने एहतियातन पूरे लच्छीवाला वार्ड नंबर एक की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन बनाया है। आगे पढ़ें: 

यह भी पढ़ें: सावधान: ठंड से बचने के लिए कमरे में जलायी अंगीठी, दो लोगों की मौत एक गंभीर स्थिति में

इस संबंध में उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मीराज चौहान ने बताया 10 दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर एक निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी। शादी समारोह में पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार शामिल हुए थे। दूल्हे सहित 28 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हुए हैं। जिसमें से 24 संक्रमित वार्ड नंबर एक में रहते हैं और चार अन्य संक्रमित और लच्छीवाला के टोंगिया नयागांव में रहते हैं। दुल्हन की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जल्द उनका भी सैंपल लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ पर नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक: उत्तराखंड में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद की कर दी हत्या, जानिये वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here