Home उत्तराखंड उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव युवक की क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत, मरीजों का आंकड़ा...

उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव युवक की क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौत, मरीजों का आंकड़ा 329

उत्तराखंड में क्वॉरेंटाइन में जिस युवक की मौत हुई थी उसकी भी कोरोनावायरस संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है, युवक के संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट किया जा रहा है। पंचनामा भरने वाले पुलिसकर्मी और उस वक्त संपर्क में आए परिजनों को भी आइसोलेट किया जा रहा है, हालांकि चिकित्सकों के द्वारा युवक की मौत का कारण टीबी बताया गया है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: 24 साल पहले घर से भागा था प्रकाश, लॉकडाउन में वापस लौटा पहाड़

दरअसल पौड़ी जिले के पाबों ब्लॉक के पीपली गांव में दूसरे राज्य से आए एक प्रवासी युवक को होम क्वारंटीन में रखा गया था, होम क्वारंटीन के दौरान युवक की मौत हो गई। उसके बाद युवक का कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया जो सोमवार को पॉजिटिव आया है, इससे पहले देहरादून में भी एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, मौत के बाद जब कोरोनावायरस टेस्ट करवाया गया तो वह भी पॉजिटिव आया था।

यह भी पढ़ें: आज से दिल्ली के चयनित दो जिलों से चलेंगी 50-50 गाड़ियां, सभी प्रवासियों को लाया जायेगा घर

इससे पहले भी राज्य में दो कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है, हालांकि चिकित्सकों के द्वारा मौत का कारण दूसरी बीमारी बताया गया।इस बीच पौड़ी गढ़वाल के लिए एक और बुरी खबर है। पौड़ी गढ़वाल में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। पौड़ी गढ़वाल के जिला चिकित्सालय में भर्ती दो महिलाएं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 329 पहुंच चुका है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग की तीसरी महिला जिलाधिकारी बनी वंदना चौहान, 24 साल में पा लिया था आईएएस का मुकाम


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here