Home उत्तराखंड बड़ी खबर: रात 10 बजे यहाँ से चलेगी ट्रेन, उत्तराखंड के 1400...

बड़ी खबर: रात 10 बजे यहाँ से चलेगी ट्रेन, उत्तराखंड के 1400 प्रवासियों को लाया जायेगा घर

लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिये राज्य सरकार ने निर्णय किया था कि जो लोग 500 किमी तक की दूरी पर हैं उन्हें लाने के लिए बसें भेजी जायेंगी और जो इससे अधिक दूरी पर हैं उन्हें वापस उत्तराखंड लाने के लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार 25 तारीख की रात्रि 10:00 बजे पूना रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 017 76 पूना लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होगी जो रात्रि 11:00 बजे लोनावाला, रात्रि 1:15 पर कॉमन रोड, एक बज करके 45 मिनट पर बसई रोड तथा सुबह तड़के 5:50 पर बड़ोदरा जंक्शन पर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: आज से दिल्ली के चयनित दो जिलों से चलेंगी 50-50 गाड़ियां, सभी प्रवासियों को लाया जायेगा घर

वहां से चलकर के उक्त ट्रेन सुबह 9:15 पर रतलाम 10:00 बजे नागदा तथा दोपहर 12:20 पर कोटा रेलवे स्टेशन से चलकर दोपहर 4: बजकर 20 मिनट पर मथुरा जंक्शन तथा रात्रि 9:40 पर बरेली रेलवे स्टेशन से चलने के बाद रात्रि 11:40 पर मंगलवार को लालकुआं पहुंचेगी। 1676 किलोमीटर का सफर करने वाली 24 कोचों की उक्त ट्रेन पुणे से लालकुआ के बीच 10 स्टेशनों पर रुकेगी। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक लौटे लगभग 1.5 लाख प्रवासियों वापस अपने घरों को आ चुके है। अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही लौटने वाले प्रवासियों को क्वारंटाइन करने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: 24 साल पहले घर से भागा था प्रकाश, लॉकडाउन में वापस लौटा पहाड़


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here