Home उत्तराखंड उत्तराखंड: गुस्साई महिलाओं ने फेंका विधायक पे कीचड़, सोशल मीडिया पर वीडियो...

उत्तराखंड: गुस्साई महिलाओं ने फेंका विधायक पे कीचड़, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश से इंदर रोड में भी काफी नुकसान हुआ था।  रिस्पना नदी का पानी कई घरों में घुस आया था।  अभी तक क्षेत्र में जगह-जगह कीचड़ फैला हुआ है।  शुक्रवार को विधायक खजानदास नुकसान का जायजा व प्रभावितों से मिलने के लिए इंदर रोड बस्ती में गए। विधायक खजानदास की तरफ आक्रोशित लोगों ने कीचड़ फेंक दिया। बस्ती में भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रभावितों को 3800 रुपए के चेक भी दिए।  भ्रमण के दौरान विधायक इंदर रोड चौक पर पहुंचे, तभी यहां पर कुछ लोग भड़क उठे।  लोगों ने कहा कि क्षेत्र में नुकसान हुए दो दिन हो गए हैं और अब जाकर विधायक उनसे मिलने आ रहे हैं।

लोगों ने घरों के आगे सड़क पर फैले कीचड़ को मुख्य सड़क पर लाकर डाल दिया।  फिर वहां मौजूद विधायक व उनके गनर की तरफ कीचड़ फेंका।  आक्रोशित लोगों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया।  विधायक ने कहा कि वह शहर से बाहर थे।  हालांकि लोग नहीं माने और विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।  इसके बाद लोगों ने सड़क पर कीचड़ डालकर जाम लगा दिया।  जिसके बाद विधायक व तहसीलदार वहां से चल दिए।  हालांकि विधायक के आने के चलते क्षेत्र में जेसीबी व ट्रोली से कीचड़ उठाने का काम चल रहा था।  शाम तक कीचड़ उठाने का काम चलता रहा।

कहीं न कहीं सरकार और विधायक जनता की अपेक्षाओं पर खरा नही उतर पा रही है । जिससे जनता अब अपने गुस्से को मौका मिलते ही उतार रही है। इस सम्बंध में जब राजपुर विधायक से पूरे प्रकरण पर जानना चाहा तो पहले वे कहते रहे कि कुछ नहीं हुआ है लेकिन बार बार पूछने पर उन्होंने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है उन्होंने कहा की कुछ एक नेता के कहने पर जनता ने इस तरह की हरकत की है।

विधायक व उनके गनर की तरफ कीचड़ फेंकने के दौरान किसी ने वीडियो बना लिए।  यही वीडियो घटना के कुछ देर बाद फेसबुक से लेकर व्हाटसऐप में वायरल होने लगे।  शाम तक इस घटना की सूचना शहर के दूर दराज तक भी पहुंच चुकी थी।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here