Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बच्चे का नाम रखा कोविड, इसके पीछे जो तर्क दिया...

उत्तराखंड में बच्चे का नाम रखा कोविड, इसके पीछे जो तर्क दिया उससे आप भी होंगे सन्तुष्ट

पिछले कुछ समय से कोरोना वायरस के संक्रमण ने पूरी दुनियां में तबाही मचाई हुई है। दुनियां भर में अबतक इस वायरस से 16 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 88 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। बात करें भारत की तो देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6412 मामले हो गए हैं और संक्रमण की वजह से अब तक 199 लोगों की मौत हो चुकी है। हर कोई इस महामारी से इस कदर भयभीत है कि अपने घर में ही दुबक कर बैठा हुआ है।

यह भी पढें: बड़ी ख़बर: भारत में कोरोना से 24 घंटे में 33 लोगों की मौत, 6412 हुआ संक्रमितों का आंकड़ा

लेकिन इस सबके बावजूद कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस महमारी से कुछ सीखने का जज्बा रखते हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड में कोरोना के कहर के बीच एक माता-पिता ने बच्चे का नाम कोविड रख दिया है। जी हां हरिद्वार के लालढांग के गैंडीखाता में एक मोबाइल कारोबारी के घर पैदा हुए बच्चे का नाम माता-पिता ने कोविड रख दिया है। जानकारी मिली है कि लालढांग के गैंडीखत्ता के रहने वाले विजेंद्र सिंह सैनी की पत्नी राधा ने दो दिन पहले ही नजीबाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में स्वस्थ बेटे को जन्म दिया था।

यह भी पढें: मर गई इंसानियतः मां की हुई मौत, बेटे ने शव लेने से किया इनकार

परेशानियों पर जीत की याद दिलाता रहेगा कोविड

विजेंद्र सैनी का कहना है कि बच्चे का नाम उनकी परेशानियों पर जीत और चिकित्सक और पुलिस के सहयोग को याद दिलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चे की राशि का नाम भले ही अलग हो जाए, लेकिन कागजों में कोविड ही नाम रखा जाएगा। यह कोविड नाम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ी जा रही जंग को जीतने की मुहिम की याद दिलाता रहेगा। हम इस दिन को यादगार बनाना चाहते थे, इसलिए बच्चे का नाम कोविड रखा गया है। उधर गुरुवार को घर पहुंचने पर कोविड के दादा नत्थे सिंह सैनी, दादी विमला देवी, कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने परिवार वालों को बधाई दी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here