Home उत्तराखंड उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन: वेड इन इंडिया का मन्त्र दे गये प्रधानमंत्री...

उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन: वेड इन इंडिया का मन्त्र दे गये प्रधानमंत्री मोदी… देवभूमि के पास है बढ़ा अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया। उन्होंने उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजार में ले जाने के उद्देश्य से ब्रांड हाउस ऑफ हिमालयाज भी लांच किया। इस दौरान अदाणी समूह के डायरेक्टर एमडी प्रणव अदाणी, जेएसडब्लू के चेयरमैन सज्जन जिंदल, आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी, पतंजलि के संस्थापक योगगुरु बाबा रामदेव समेत छह नामी उद्योगपतियों ने मंच से राज्य में निवेश की घोषणा की।

चारधाम के अलावा उत्तराखंड का नैसर्गिक सौंदर्य हमेशा से देश-दुनिया के लोगों को आकर्षित करता रहा है। अब वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रदेश खास पहचान बनाएगा। उत्तराखंड ग्लोबल समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से शादियों के लिए विदेश जाने के बजाय उत्तराखंड आने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री के इस आह्वान से राज्य में पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों की उम्मीदों को नए पंख लगेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा, उत्तराखंड में विकास और विरासत दोनों पर काम होना चाहिए। विरासत से उन्होंने वेडिंग डेस्टिनेशन की ओर इशारा किया। ज्ञात हो कि रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण में शिव-पार्वती की विवाह स्थली है, जहां मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, आईएएस अधिकारी ललित मोहन रयाल, अभिनेत्री कविता कौशिक (चंद्रमुखी चौटाला) सहित कई हस्तियां विवाह बंधन में बंध चुके हैं।

इस वर्ष 14 जनवरी से 15 दिसंबर तक त्रियुगीनारायण मंदिर में करीब 80 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे, जिनमें स्थानीय के साथ ही अन्य क्षेत्रों और जनपदों के लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा टिहरी झील, उत्तरकाशी जिले में हिमाचल सीमा में स्थित हाटकोटी माता मंदिर में भी हर साल शादी के लिए कई जोड़े पहुंचते हैं। देहरादून में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भी शादी कर चुके हैं। गढ़वाल के अलावा कुमाऊं में भी जागेश्वर धाम, रामनगर, भीमताल, पिथौरागढ़, कौसानी जैसे स्थानों पर भी वेडिंग डेस्टिनेशन की संभावनाएं हैं। चमोली जिले का औली भी प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना है, लेकिन इसकी पहचान अब तक बर्फबारी के दीदार और स्कीइंग तक ही सीमित है। हालांकि, अक्तूबर में संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रहे पांड्वाज ग्रुप के कुणाल डोभाल ने यहां शादी समारोह का आयोजन कर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में आशा की किरण दिखाई है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here