Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद स्थगित हुआ 22 महीने से चल रहा...

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद स्थगित हुआ 22 महीने से चल रहा चारधामों का धरना प्रदर्शन

चारधाम के तीर्थ पुरोहितों ने आज सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने सीएम से चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग की। चूंकि, मामला हाईकोर्ट में है इसलिए, कोर्ट के आदेश के बाद ही चारधाम यात्रा शुरू की जाएगी। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर भी आज बैठक के दौरान बड़ा फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आश्वासन के बाद तीर्थ पुरोहितों ने पिछले 22 महीने से देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चल रहा धरना स्थगित कर दिया है।

उत्तराखंड: भूकंप से दहशत में आए लोग, पहाड़ से मैदान तक महसूस हुए झटके

इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर बनी हाई पावर कमेटी में चारों धामों के 8 तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा. तीर्थ पुरोहितों ने सीएम धामी से मांग की है कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार जल्द फैसला ले. मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान विश्वास दिलाया कि तीर्थ पुरोहितों के हकहकूक सुरक्षित रहेंगे। देवस्थानम बोर्ड पर गठित उच्च स्तरीय समिति में चारधामों से दो-दो तीर्थ पुरोहित सदस्य होंगे। सीएम आवास में चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत समिति और बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर मुख्यमंत्री धामी से वार्ता की।

चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका… अब जल्द खुल सकती है यात्रा

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के चारधाम देश दुनिया के लिए आस्था के प्रमुख केंद्र हैं। सरकार का काम मंदिरों में अवस्थापना विकास को सुदृढ़ बनाना है। चारधाम यात्रा जल्द शुरू करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि राज्यहित में जो होगा, वह कार्य किया जायेगा। मीटिंग के पश्चात् गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं चारधाम महापंचायत समिति के संयोजक सुरेश सेमवाल ने बताया कि सीएम ने हमें आमंत्रित किया था।

पहाड़ में दो नाबालि‍क बच्चों का अपहरण… मांगी दो लाख की फिरौती… जानिये वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here