Home उत्तराखंड उत्तराखंड: भूकंप से दहशत में आए लोग, पहाड़ से मैदान तक महसूस...

उत्तराखंड: भूकंप से दहशत में आए लोग, पहाड़ से मैदान तक महसूस हुए झटके

देवभूमि उत्‍तराखंड में आज सुबह करीब 5 बजकर 58 मिनट पर चमोली, पौड़ी, अल्‍मोड़ा आदि जिलों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, जोशीमठ के निकट रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र जमीन से 5 किलोमीटर नीचे बताया गया। झटके से लोगों में दहशत फैल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।

चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका… अब जल्द खुल सकती है यात्रा

भूकंप का केंद्र चमोली में धरती के पांच क‍िमी अंदर रहा। साथ ही इसकी तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर 4.7 मैग्नीट्यूड रही। लोगों में दोबारा से भूकंप आने का डर बना हुआ है। सुबह से लोग दहशत के साए में जी रहे हैं। भूवैज्ञानिक प्रो सीसी पंत के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली था,   और इसकी तीव्रता 4.7 मैग्नीट्यूड रही, जो मध्यम दर्जे की कम गहराई में होने की वजह से झटके महसूस किए गए। प्रो पंत के अनुसार मेन सेंट्रल थ्रस्ट में हलचल से यह भूकंप आते रहते हैं। मेन सेंट्रल थ्रस्ट धारचूला, मुनस्यारी दक्षिण से कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, नेपाल तक जाती है। यह ग्रेट व लेसर हिमालय का मिलान है।

पहाड़ में दो नाबालि‍क बच्चों का अपहरण… मांगी दो लाख की फिरौती… जानिये वजह


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here