Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, पूरे गाँव मे...

उत्तराखंड: पहाड़ में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, पूरे गाँव मे दहशत का माहौल

 

पहाड़ों में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। विगत दिवस कुमांऊ के पिथौरागढ़ मेंं एक युवक गुलदार से भिड़ गया। अब गढ़़वाल मंडल के पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा किरन की मुंह दबाकर की गई थी हत्या, पति और सास गिरफ्तार..

बताया जा रहा है कि ग्राम डबरा निवासी गोदांबरी देवी 52 वर्ष पत्नी ललित मोहन सुंद्रियाल गांव से कुछ दूर खेत में कार्य कर रही थी। अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गुलदार ने गोदांबरी देवी का पूरा चेहरा खराब कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन गुलदार इसके बाद भी नहीं भागा। सूचना मिलने के बाद गांव से अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।काफी हो हल्ला के बाद गुलदार शव को छोड़ झाडि़य़ों की ओर चला गया। ग्रामीण सुधीर सुंद्रियाल ने बताया कि घटना की सूचना वन महकमे को दे दी गई है। बताया कि दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

उत्तराखंड से दुखद खबर: बरात में गए 5 बच्चों की नदी में डूबने से मौत, दोनों गांव में पसरा मातम..


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here