Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला शूटर गिरफ्तार, पौड़ी...

उत्तराखण्ड: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाला शूटर गिरफ्तार, पौड़ी से हुई गिरफ्तारी

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले लॉरेंस विश्नोई गैंग के शूटर को फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर राहुल उर्फ सांगा को फरीदाबाद पुलिस ने पौड़ी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर पातल गांव से बीते 15 अगस्त को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, शूटर राहुल बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की हत्या की साजिश रचने और रेकी करने के आरोपी है। जानकरी के अनुसार राहुल अपने किसी दोस्त के साथ यहां आया था। आरोपी राहुल पातल गांव में जिसके घर में रह रहा था। वह राहुल के दोस्त के दोस्त का घर है और उसे भी यह मालूम नहीं था कि राहुल उर्फ सांगा हरियाणा का वांछित अपराधी है। राहुल कुख्यात बदमाश लारेंस बिश्नोई गिरोह का शार्प शूटर है। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें: मलेशिया में उत्तराखंड के युवक की मौत, माता-पिता ने की बेटे के शव को वापस लाने की मांग

मुंबई के बांद्रा में राहुल ने जनवरी के पहले सप्ताह में सलमान खान की रेकी की थी। वह दो दिन तक मुंबई में रुका था। इस दौरान वो सलमान खान के बाहर आने जाने पर पूरी नजर रखता था। पुलिस ने 15 अगस्त को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से राहुल को गिरफ्तार किया है। हालांकि, स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग को फरीदाबाद पुलिस के पौड़ी पहुंचने एवं राहुल को गिरफ्तार कर ले जाने की भनक तक नहीं लगी। बुधवार को मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन हरकत में आई। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि उक्त आरोपित की गिरफ्तारी पौड़ी के पातल गांव से हुई है जो राजस्व क्षेत्र में है। जिससे स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार के लिये रवाना हुआ शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here