Home उत्तराखंड देहरादून प्रशासन ने जारी किया शहर के लिए नया नियम, आपके लिए...

देहरादून प्रशासन ने जारी किया शहर के लिए नया नियम, आपके लिए भी जानना है बेहद जरुरी

देशभर में जारी लॉकडाउन के बाद जबसे लॉकडाउन 3.0 हुआ है तबसे सरकार ने कई हिस्सों में राहत देनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी सभी जिलों को कोरोना संक्रमण के मामलों के अनुसार रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। जिसके बाद आज यानी 4 मई से कई चीजों में राहत देने का काम शुरू हो गया है। लॉकडाउन में बढ़ाई गई छूट के बाद अब व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक खोले जा सकते हैं। पहले यह समय दोपहर एक बजे तक था और वह भी सिर्फ जरूरी वस्तुओं के प्रतिष्ठानों के लिए ही। देहरादून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक अब गैर जरूरी वस्तुओं/सेवा वाले प्रतिष्ठान के लिए नया नियम बनाया गया है जिसके अनुसार एक दिन छोड़कर सभी प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे।

यह भी पढ़िये: राज्य के बाहर फंसे 1.5 लाख उत्तराखंडी करा चुके रजिस्ट्रेशन, आ पाएंगे महज 10%, जानिये वजह

देहरादून प्रशासन की नयी गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में छूट का लाभ सैलून, पार्लर, जिम, स्वीमिंग पूल को कोई भी छूट नहीं मिलेगी।

सिर्फ फोन पर होगी टैक्सी सर्विस बुक

टैक्सी सर्विस से संबंधित प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, मगर इनकी सेवा फोन पर बुकिंग के जरिये सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी।

वह प्रतिष्ठान जो हर दिन खुलेंगे—

किराना/ड्राई फ्रूट संबंधी दुकानें व डिपार्टमेंटल स्टोर

फल-सब्जियों व इससे संबंधित मंडी

पेट्रोल/डीजल पंप

एलपीजी गैस एजेंसी

कन्फैक्सनर्स व बेकर्स

मांस से संबंधित दुकानें (सिर्फ लाइसेंस वाले)

पशु आहार व भूसा स्टोर

दवा प्रतिष्ठान

कृषि, बागवानी व इनके उपकरण

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ये प्रतिष्ठान खुलेंगे–

खाद्य पैकेजिंग

कपड़े व रेडीमेड ग्रार्मेंट

रेडीमेड गार्मेंट/हॉजरी मर्चेंट शॉप

चश्मे की दुकानें

दर्जी की दुकान

घड़ी की दुकानें

खेल के समाना की दुकानें

फर्नीचर संबंधी प्रतिष्ठान

कंप्यूटर/लैपटॉप, मोबाइल, टीवी व इनकी मरम्मत संबंधी दुकानें

जूते बनाने व मरम्मत संबंधी

खिलौने व गिफ्ट की दुकानें

बैगेज/सूटकेश के प्रतिष्ठान।

क्रॉकरी स्टोर।

यह भी पढ़िये: वाइन शॉप पर 2-2 किमी लम्बी लाइनें, क्या शराब की दुकानों को खोलने का निर्णय सही है?

मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को खुलने वाले प्रतिष्ठान—

हार्डवेयर, सैनेटरी, ग्लास वेयर व पेंट स्टोर

वेल्डिंग व फैबिअकेटिंग के प्रतिष्ठा

आभूषणों की दुकानें/शोरूम

मार्बल, टाइल्स स्टोर, व बिल्डिंग मटीरियल के प्रतिष्ठान

जनरल स्टोर

इलेक्ट्रीकल्स व इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतिष्ठान (मरम्मत समेत)।

बर्तनों की दुकानें।

औद्योगिक इकाइयों से संबंधित मशीनरी व स्पेयर पार्ट्स स्टोर, कार एक्सेसरीज

ऑटोमोबाइल शोरूम, सर्विस स्टेशन/वर्कशॉप, स्पेयर पाट्र्स व एक्सेसिरीज

फूलों की दुकान

फोटोग्राफी की दुकानें


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here