Home उत्तराखंड चारों धाम के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी… आज निचले इलाकों...

चारों धाम के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी… आज निचले इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश

उत्तराखंड में सोमवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार देर शाम से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, केदारनाथ, हर्षिल, यमुनोत्री धाम सहित आसपास की पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ। जबकि निचले इलाकों में बादल छाए रहे।

देहरादून में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चलती रही। प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में शनिवार शाम से ही बादल मंडराने लगे थे। रविवार को दिन के समय कई बार बारिश के आसार बने लेकिन बारिश नहीं हुई। जबकि देर शाम से चारधाम सहित अन्य ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू हो गया। निचले इलाकों में बादल छाने के करण न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन बादल छाए रह सकते हैं। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार और मंगलवार को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट है।

मौसम के बदलते मिजाज और जलवायु परिवर्तन का सीधा असर तापमान पर पड़ रहा है। यही वजह रही कि साल में तीसरी बार रविवार को चारों धामों समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के बावजूद भी तापमान में गिरावट दर्ज नहीं हुई। उधर, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दस साल में सामान्य तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जो चिंता का विषय है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में आज सोमवार को भी बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बिजली चमकने और ओलावृष्टि के साथ भारी बर्फबारी की संभावना है। जबकि, इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने के भी आसार हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here