Home उत्तराखंड देवभूमि का एक और लाल नक्सली हमले में देश के लिए शहीद

देवभूमि का एक और लाल नक्सली हमले में देश के लिए शहीद

मेघालय में तैनात छोई गांव के बीएसएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई। परिजन उनके नक्सली हमले के दौरान शहीद होने की बात कह रहे हैं। वहीं बीएसएफ के कमांडेंट का कहना है कि मुठभेड़ की बात सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम किया जा रहा है, तभी  स्थिति स्पष्टï होगी।

ग्राम छोई हनुमान धाम रोड निवासी दीवान नाथ गोस्वामी (42 वर्ष) पुत्र चंद्रनाथ गोस्वामी बीएसएफ में चालक थे। मेघालय में उनकी तैनाती थी। घरवालों के मुताबिक, रविवार रात मेघालय से सात किलोमीटर दूर पूर क्षेत्र में गोली लगने से दीवान नाथ मौत हो गई। रात दो बजे बीएसएफ मुख्यालय से आए फोन से परिजनों को इसकी जानकारी हुई। फोन जवान की पत्नी गीता ने रिसीव किया था।

गीता को बताया गया कि दीवान के पैर में गोली लगी है। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। दीवान नाथ अपने सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। उनके एक भाई गोपाल कुमाऊं विवि में तो दूसरे विजय अल्मोड़ा में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। मृतक की दो छोटी बच्ची ढाई व पांच साल की है। दुखद समाचार से मृतक की मां व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही लोग उनके घर पहुंचने शुरू हो गए थे। मृतक के बड़े भाई गोपाल ने बताया कि कमांडेंट ने उन्हें फोन करके नक्सली हमले में शहीद होने की बात बताई!


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here