Home उत्तराखंड उत्तराखंड में जसोदाबेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात,...

उत्तराखंड में जसोदाबेन ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात, लोगों ने जमकर बजायी तालियाँ

इन दिनों जसोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी, भतीजी तृष्णा मोदी और भाभी यशोदा मोदी के साथ उत्तराखंड दौरे पर आयी हुई हैं। जसोदाबेन उत्तराखंड के नैनीताल जिले हल्द्धानी में दिव्य ज्योति कला विकास समिति की और से  यहाँ एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर इस समारोह की मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धर्मपत्नी जसोदा बेन हैं। उसके बाद समारोह की शुरुआत उन्होंने भगवन गणेश के सामने दीप जलाकर की और फिर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत वहां बैठे लोगों के सामने की।

उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत सबसे पहले दो बार भारत माता की जय के उद्घोस से की और फिर कहा कि हमारा देश आगे बढ़े, प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ें यही उनकी इच्छा है और फिर कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश को घर-घर तक पहुंचाकर बेटियों को सम्मान दिलाना होगा, ताकि देश में नारी शक्ति आगे बढ़ सके। उनकी ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियाँ बजाई जिससे जसोदाबेन भी भावविभोर हो उठीं, हालाँकि उन्होंने अपना संबोधन गुजराती भाषा में दिया जिसे वहां मौजूद लोग समझ नहीं सके उसके बाद उनके भाई अशोक मोदी ने उनकी बातों को हिंदी भाषा में दोहराया।

उत्तराखंड में पहुँचने पर जसोदाबेन का स्वागत पारंपरिक कुमाऊंनी तरीके से किया गया, जसोदा बेन के साथ उनके परिवार के अन्य लोगों को को टीका, चंदन लगाने के बाद कुमाऊंनी रंगोली पिछौड़ा पहनाकर सम्मानित किया गया। जसोदा बेन ने खुद के उत्तराखंड पहुंचने पर धन्य महसूस किया वो छोई के हनुमान धाम भी पहुंचीं और कहा कि उन्होंने यहां आकर मन को जो शांति मिली है वैसी शान्ति दुनियां में कहीं और नहीं मिल सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here